/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/11/15/-1-1636956041.jpg)
ऑपरेशन को असम राइफल्स की फुंद्रेई बटालियन (Phundrei Battalion) और मणिपुर पुलिस (Manipur Police) ने संयुक्त रूप से अंजाम दिया। संयुक्त बल ने भारत-म्यांमार सीमा (Indo-Myanmar border) के करीब काकचिंग जिले में एक जंगी दुकान का भंडाफोड़ कर हथगोले बरामद किए।
स्थानीय रूप से 'लाथोड बम (Lathode bombs)' के रूप में जाने जाने वाले हथगोले काकिंग जिले के हियांग्लाम पुलिस थाने के तहत यांग्बी प्राथमिक विद्यालय में एक सड़क के किनारे पड़े पाए गए। हथगोले को जूट के थैले में छिपाकर रखा गया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक करीब छह बजे ग्रेनेड बरामद किया गया।
रिपोर्ट में पुलिस सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि मणिपुर पुलिस (Manipur Police) के बम निरोधक दस्ते की एक टीम ने हथगोले का सुरक्षित निस्तारण कर दिया। बम निरोधक दस्ते ने रविवार सुबह करीब 8.05 बजे बफेलो फार्म वबागई में ग्रेनेड का निस्तारण किया।
मणिपुर के चुराचांदपुर जिले में आतंकवादियों द्वारा उनके काफिले पर घात लगाकर किए गए हमले में असम राइफल्स (Assam Rifles attack) के एक कमांडिंग ऑफिसर, उनकी पत्नी और बेटे और 3 अन्य जवानों की मौत हो गई। घटना सिंगनघाट अनुमंडल के एस सेहकेन गांव के पास सुबह करीब 10 बजे हुई।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |