/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/11/30/1-1638286841.jpg)
मणिपुर भाजपा अध्यक्ष (Manipur BJP president) अधिकारीमयुम शारदा देवी (Adhikarimayum Sharda Devi) के एक एस्कॉर्ट वाहन के नोनी जिले में दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से पांच सुरक्षाकर्मी घायल हो गए है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, हादसा उस वक्त हुआ जब बीजेपी प्रमुख शारदा देवी (Adhikarimayum Sharda Devi) और उनकी टीम पार्टी के एक सम्मेलन में शामिल होने के लिए नोनी जिले की ओर जा रही थी।
गंभीर रूप से घायल एक सुरक्षाकर्मी (security men) को इंफाल के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि "मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह (CM N Biren Singh) के निर्देश के बाद उन्हें इलाज के लिए विमान से इम्फाल ले जाया गया।"
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |