पश्चिम बंगाल में आज होगा राजनीतिक चुनावी दंगल का खुलासा होने जा रहा है क्योंकि TMC और भाजपा अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करने जा रहे हैं। आज तृणमूल कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों की लिस्ट आ सकती है। टीएमसी अपने सभी उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर सकती है, वहीं भाजपा कुछ चरणों के उम्मीदवारों के नाम जाहिर कर सकती है।

भाजपा और टीएमसी के अलावा लेफ्ट पार्टियां भी अपनी पहली लिस्ट आज जारी कर सकती हैं। लेफ्ट इस बार कांग्रेस-ISF के साथ चुनावी मैदान में उतर रही है।

कल दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की मीटिंग हुई, जिसमें असम-बंगाल के उम्मीदवारों पर मंथन हुआ। अब उम्मीद है कि आज लिस्ट आ सकती है।

भाजपा की लिस्ट में भी नंदीग्राम पर सबकी निगाहें रहेंगी, क्योंकि शुभेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी को यहां से हराने की चुनौती दी है। ऐसे में क्या भाजपा उन्हें नंदीग्राम से उतारेगी, इसपर सबकी नज़रें हैं।