/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/01/16/fog-and-flights-1610785583.jpg)
उत्तर भारत में कोहरा इस समय कोहराम मचा रहा है जिसके चलते कई फ्लाइट्स लेट हैं। आज देश की राजधानी दिल्ली में घने कोहरे की वजह से विजिबिलिटी जीरो हो गई है। इस वजह से कई फ्लाइट्स देरी से उड़ान भरेंगी। इसकी वजह से भारी संख्या में यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आज दिल्ली एयरपोर्ट पर 180 से ज्यादा फ्लाइट्स लेट हो गईं।
दिल्ली एयरपोर्ट के आधिकारिक ट्विटर हैंडल के मुताबिक घने कोहरे की वजह से केवल सीएटी3ए और सीएटी3बी श्रेणी की फ्लाइट्स ही उड़ान भर पाएंगी। यात्री अपनी फ्लाइट के बारे में अधिक जानकारी के लिए एयरलाइन से संपर्क कर सकते हैं।
दिल्ली एयरपोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक घने कोहरे की वजह से दिल्ली एयरपोर्ट पर आने वाली 63 फ्लाइट्स और जाने वाली 118 फ्लाइट्स लेट हैं। धुंध की वजह से विजबिलिटी बहुत कम हैए इस वजह से फ्लाइट्स लेट हो गई हैं।
जान लें कि सीएटी3ए का मतलब ऐसी फ्लाइट जो 175 मीटर से 299 मीटर तक विजिबिलिटी में उड़ान भर सकती हैं। इसके अलावा सीएटी3बी का मतलब है कि ये उड़ानें 50 मीटर से 174 मीटर के बीच विजिबिलिटी में ऑपरेट हो सकेंगी।
आज दिल्ली, लखनऊ और अमृतसर में जीरो विजिबिलिटी रिकॉर्ड की गई है। भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक 17 जनवरी को भी धुंध ऐसे ही छाई रहेगी। हालांकि 18 जनवरी को विजिबिलिटी में सुधार होने की संभावना है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |