/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/03/04/image-1614840772.jpg)
ताजमहल में बम की सूचना मिलने के बाद हड़कंप मचा गया है. डायल 112 पर इसकी सूचना मिलने के बाद तत्काल ही ताजमहल के सभी तीनों गेट को बंद कर दिया गया और तलाशी अभियान चलाया गया है. वहीं, बॉम्ब स्क्वॉयड की टीम भी ताजमहल परिसर में पहुंच चुकी है. ताजमहल में बम होने की सूचना के बाद आनन-फानन में ताज परिसर को खाली करा दिया गया.
ऐतिहासिक धरोहर ताजमहल में विस्फोटक की सचूना से वहां मौजूद पर्यटकों में हड़कंप मच गया. सूत्रों की मानें तो फिलहाल पूरे ताजमहल परिसर को चेक किया जा रहा है. सभी पर्यटकों को बाहर निकाला जा चुका है. हालांकि, इसको लेकर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन ऐतिहात के तौर पर सुरक्षा बेहद सख्त कर दी गई है. पर्यटकों को बाहर निकालने के साथ ही फिलहाल ताज में प्रवेश को भी रोक दिया गया है.
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |