प्रसिद्ध कॉमेडियन Raju Srivastav को लेकर चौंकाने वाली खबर सामने आई है। राजू श्रीवास्तव  की तबीयत ठीक नहीं है। अचानक तबीयत बिगड़ने की वजह से राजू श्रीवास्तव को दिल्ली के सरकारी अस्पताल एम्स में भर्ती कराया गया है। उन्हें हार्ट अटैक आया है। उनके  भाई और पीआर ने इसकी पुष्टि की है। 

ये भी पढ़ेंः ब्लाउज का सिर्फ एक बटन लगाकर घूमने निकल पड़ीं दिशा पाटनी, जिसने भी देखा उड़ गए होश, देखें VIDEO

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजू श्रीवास्तव होटल के जिम में वर्कआउट कर रहे थे। तभी उनके साथ अचानक से हादसा हो गया। एक्सरसाइज करते हुए राजू श्रीवास्तव ट्रेडमिल पर गिर गए। इसके बाद राजू श्रीवास्तव को फौरन अस्पताल में ले जाया गया। कॉमेडियन को लेकर सामने आई इस दुखद खबर ने फैंस को परेशान कर दिया है। फैंस राजू श्रीवास्तव के जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं। राजू श्रीवास्तव मशहूर कॉमेडियन हैं। वे उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद के चेयरमैन भी हैं।

ये भी पढ़ेंः 48 साल की मलाइका अरोड़ा इस उम्र में भी खुद को कैसे रखती हैं जवां, राज खोल रहा है ये वीडियो

राजू श्रीवास्तव कॉमेडी के बादशाह माने जाते हैं। वे कई फिल्मों और टीवी शोज में काम कर चुके हैं। सालों से राजू श्रीवास्तव अपनी कॉमेडी से लोगों को गुदगुदा रह हैं। राजू श्रीवास्तव बचपन से ही कॉमेडियन बनना चाहते थे और उन्होंने अपना ये सपना पूरा भी किया। राजू ने अपना करियर स्टेज शोज से शुरू किया था।