/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/12/12/PM-Modi-Twitter-Account-1639281131.jpg)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) का आधिकारिक ट्विटर अकाउंट हैक (Twitter Account Hacked) हो गया है। यह जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय (Prime Minister Office) ने दी है। पीएम मोदी का ट्विटर अकाउंट (PM Modi Twitter Account) थोड़ी देर के लिए हैक हुआ है। हालांकि, ट्विटर (Twitter) से बात करने के बाद उनका ट्विटर अकाउंट अब सुरक्षित कर लिया गया है।
प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने ट्वीट किया कि पीएम नरेंद्र मोदी के ट्विटर हैंडल से छेड़छाड़ हुई है। ये मामला ट्विटर के पास ले जाया गया जिसके बाद अकाउंट सुरक्षित हो गया। अकाउंट हैक होने के दौरान जो भी छेड़छाड़ की गई या शेयर किया गया उसे अनदेखा किया जाना चाहिए।ट्विटर पर पीएम मोदी के 7 करोड़ 34 लाख फॉलोअर्स (Followers) हैं। हैक होने के बाद पीएम मोदी का अकाउंट बहाल कर दिया गया है और इस दौरान किए गए गलत सूचना वाले ट्वीट्स को हटा दिया गया है। पिछले साल सितंबर में भी पीएम मोदी की पर्सनल वेबसाइट और मोबाइल ऐप हैक हो गई थी।आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया के सबसे ज्यादा पॉपुलर नेताओं में एक हैं। करोड़ों लोग पीएम मोदी को अपना आदर्श मानते हैं।फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |