केरल में भाजपा ने बड़ा दांव खेलते हुए 'मेट्रो मैन' E. Sreedharan को मुख्यमंत्री पद के दावेदार के रूप में पेश कर दिया है। केरल बीजेपी अध्यक्ष के. सुरेन्द्रन ने गुरुवार को इसका ऐलान कर दिया है। श्रीधरन हाल ही में भाजपा में शामिल हुए थे।

हालांकि इससे पहले श्रीधरन कह चुके हैं कि अगर वे केरल के सीएम बनते हैं तो उनके पास राज्य के लिए विकास योजना को लागू करने का बेहतर मौका होगा। उन्होंने कहा था कि मैं केरल का मुख्यमंत्री बनने के लिए तैयार हूं। मैं ये नहीं कह रहा कि मुख्यमंत्री बनने के लिए राजनीति में आया हूं, लेकिन अगर मुझे सीएम उम्मीदवार के रूप में प्रोजेक्ट किया जाता है, तो यह निश्चित रूप से पार्टी को एक बेहतर छवि देगा और मेरे लिए कई विकास योजनाओं को लागू करना आसान होगा।
श्रीधरन ने कहा था कि मेरे राजनीति में शामिल होने का कारण केरल है। केरल के लोग भ्रष्टाचार, घोटालों और भाई-भतीजावाद से तंग आ चुके हैं। मौजूदा समय में राज्य में वित्तीय दिवालियापन और बेरोजगारी अपने चरम पर है। ऐसे में मैं अपने तकनीकी ज्ञान और अनुभवों से केरल की जनता की सेवा करना चाहता हूं।

कौन हैं ई. श्रीधरन
ई. श्रीधरन 'मेट्रो मैन' के नाम से मशहूर हैं और उनको कोलकाता मेट्रो से लेकर दिल्ली मेट्रो तक में अहम योगदान के लिए जाना जाता है। श्रीधरन को विकास कार्यों में इनके योगदान के लिए साल 2001 में पद्मश्री और 2008 में पद्म विभूषण अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था। इसके अलावा फ्रांस सरकार ने साल 2005 में इन्हें 'Chavalier de la Legion d’honneur' अवॉर्ड से सम्मानित किया था, जबकि टाइम मैग्जीन ने ई श्रीधरण को 'एशिया का हीरो' का टाइटल दिया था।