/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/11/13/murli-vijay-1636795866.jpg)
भारतीय टीम (India cricket team) के सलामी बल्लेबाज मुरली विजय (murali vijay) को लेकर चौंकाने वाली खबर सामने आई है। कहा जा रहा है कि उन्होंने कोरोना वायरस वैक्सीन (coronavirus vaccine) लगवाने से मना कर दिया है। दरअसल, बीसीसीआई इस समय घरेलू टी-20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का आयोजन करवा रही है और बोर्ड ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए कोविड-19 वैक्सीन को लगवाना सभी खिलाड़ियों के लिए जरूरी किया है। लेकिन खबर है कि मुरली बायो बबल में भी एंट्री नहीं लेना चाहते हैं और इसलिए वे तमिलनाडु की टीम और टूर्नामेंट से दूर हैं, साथ ही उन्होंने क्रिकेट से दूरी भी बना ली है।
खबर है कि मुरली अगर कोरोना प्रोटोकॉल (corona) का पालन भी करते हैं तो भी उनके टीम में सिलेक्शन की गारंटी नहीं है। ऐसा इसलिए है क्योंकि 37 साल के इस क्रिकेटर ने पिछले दो साल से अधिक समय से कोई घरेलू टूर्नामेंट नहीं खेला है। मुरली पिछले दो आईपीएल सीजन में भी हिस्सा नहीं ले सके थे और उन्होंने घरेलू टीम तमिलनाडु के लिए अपना आखिरी मैच 2019 में कर्नाटक के खिलाफ खेला था। यही वजह है कि सिलेक्टर्स ने अपनी मीटिंग में उनके बारे में चर्चा तक नहीं की।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |