/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/09/18/babul-supriyo-joins-trinamool-congress-1631959506.jpg)
पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी को एकबार फिर तगड़ा झटका लगा है। पूर्व केंद्रीय मंत्री और पूर्व भाजपा सांसद बाबुल सुप्रियो ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) में शामिल हो गए। हाल ही में सुप्रियो ने भाजपा छोड़ दी थी और राजनीति से संन्यास लेने की भी घोषणा की थी। बाबुल को टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस मौके पर सांसद डेरेक ओ'ब्रायन भी मौजूद थे।
बाबुल सुप्रियो के टीएमसे में शामिल होने पर टीएमसी के कुणाल घोष ने कहा, ''भाजपा के कई नेता टीएमसी नेतृत्व के संपर्क में हैं। वे भाजपा से संतुष्ट नहीं हैं। बाबुल सुप्रियो आज शामिल हुए, दूसरा कल शामिल होना चाहता है। यह प्रक्रिया चलती रहेगी। रुकिए और देखते रहिए।''
फेसबुक पर राजनीति छोड़ने की घोषणा कर सबको हैरत में डालने के अगले दिन बाबुल सुप्रियो ने कहा था कि उन्होंने भाजपा के शीर्ष नेताओं से मुलाकात की, लेकिन उन्होंने अपने अगले कदम के बारे में अभी कोई निर्णय नहीं लिया है। आसनसोल के सांसद ने एक टीवी चैनल से कहा कि भविष्य में मैं क्या करता हूं यह तो वक्त ही बताएगा। सुप्रियो ने संकेत दिया था कि इस्तीफे का निर्णय आंशिक रूप से उन्होंने मंत्री पद जाने और भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई के नेतृत्व के साथ मतभेदों के कारण लिया था।
आसनसोल से दो बार के सांसद 50 वर्षीय सुप्रियो उन कई मंत्रियों में शामिल थे, जिन्हें 7 जुलाई को एक बड़े फेरबदल के तहत केंद्रीय मंत्रिपरिषद से हटा दिया गया था। पिछले विधानसभा चुनाव में उन्होंने तृणमूल कांग्रेस के अरूप बिस्वास के खिलाफ विधानसभा चुनाव लड़ा और उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |