26 जनवरी के मौके पर किसान आंदोलन में हिंसा करने वालों पर दिल्ली पुलिस का एक्शन शुरू हो गया है और 200 लोगों को हिरासत में लिया गया है। इन प्रदर्शनकारियों पर हिंसा करने, सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और पुलिसकर्मियों पर हमला करने का आरोप लगाया है। इसी बीच अब तक कुल 22 एफआईआर दर्ज की गई हैं और उपद्रवियों की पहचान की जा रही है।
गणतंत्र दिवस पर हुई हिंसा को लेकर दिल्ली पुलिस एक्शन में है। इसी के चलते अब दोपहर ढाई बजे दिल्ली पुलिस की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस की जाएगी और पूरी जानकारी सौंपी जाएगी। कल हुई हिंसा में करीब 300 से अधिक पुलिसकर्मी घायल हुए हैं।
इसके अलावा दिल्ली पुलिस हिंसा की साजिश को लेकर भी मामला दर्ज करेगी। हिंसा से जुड़े मामलों की जांच क्राइम जांच, स्पेशल सेल को सौंपी गई है।