/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/11/28/dailynews-1638077646.jpg)
इंडोनेशिया ओपन (Indonesia Open 2021) 2021 में भारत की दो बार की ओलम्पिक पदक विजेता और स्टार खिलाड़ी पीवी सिंधु (PV Sindhu) फिर से सेमीफाइनल में हारकर ,खिताब जीतने से चूक गई। सिंधु ने इंडोनेशिया ओपन टूर्नामेंट (Indonesia Open tournament) के सेमीफाइनल तक का सफर बड़े आसानी से तय कर लिया था।
एक समय ऐसा लग रहा था कि सिंधु (PV Sindhu) इस बार खिताब जीतने में कामयाब हो जाएंगी, लेकिन सेमीफाइनल के लिए हुए मुलाबले में पूर्व विश्व चैम्पियन और थाईलैंड की स्टार प्लेयर तीसरी वरीयता प्राप्त दुनिया की आठवें नंबर की खिलाड़ी रेचानोक इंतानोन (Rachanok Intanon )के हाथों हार झेलना पड़ा। रेचानोक इंतानोन ने भारतीय पीवी सिंधु को 54 मिनट तक चले इस मुकाबले में 15-21 ,21-9 ,21-14 से शिकस्त दी।
भारत की स्टार खिलाड़ी पीवी सिंधु की सेमीफाइनल में लगातार तीसरी हार है इससे पहले पीवी सिंधु इंडोनेशिया मास्टर्स और फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में हारी थी। टोक्यो ओलंपिक के दौरान भी पीवी सिंधु को सेमीफाइनल में ही हार का सामना करना पड़ा था। पीवी सिंधु के इस हार के साथ ही इंडोनेशिया ओपन 2021 के एकल वर्ग में भारत की चुनौती खत्म हो गई है।
सिंधु ने मैच के शुरुआत में आक्रमक रवैया अपनाया था, जल्द ही मैच में 9-3 की बढ़त बना ली थी। इसके बाद रेचानोक ने जबरदस्त पलटवार करते हुए इस अंतर को 9-10 कर दिया। रेचानोक ने पूरे मैच के दौरान अपने आक्रमकता और कौशल का बेहतरीन उपयोग किया ,और सिंधु को गेम में आगे जाने का मौका नहीं दिया। सिंधु का रेचानोक के खिलाफ 4-6 का रिकॉर्ड रहा है।
सिंधु दो बार ओलंपिक में पदक जीत चुकी हैं। साल 2016 में सिंधु रजत पदक और साल 2021 ओलंपिक में कांस्य पदक जीती थी। एक लंबे ब्रेक के बाद सिंधु ने कोर्ट में वापसी किया था।लेकिन उनकी यह वापसी अच्छी नहीं रही।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |