/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/11/12/cyber-security_1571830732-1636706641.jpeg)
असम में सबसे बड़ी ऑनलाइन लूट की खबर सामने आई है। जहां हैकिंग के जरिए AMTRON के बैंक अकाउंट से कुल 2.50 करोड़ रुपये की लूट हुई है। इस बीच, असम पुलिस के आपराधिक जांच विभाग (CID) के अधिकारियों ने AMTRON के लेखा अधिकारी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।
बता दें कि हिरासत में लिए गए लेखा अधिकारी की पहचान राहुल हुजूरी के रूप में हुई है। इस घटना पुलिस के होश उड़ा दिए हैं। गंभीरता मामले को लेते हुए जल्दी ही एक्शन लिया जा रहा है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |