असम और पश्चिम बंगाल समेत देश के 5 राज्यों में विधान सभा चुनाव होने जा रहे हैं जिनके लिए तारीखों भी घोषित हो चुकी है। इसी के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी ने कमर कस ली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल और असम के स्थानीय नेताओं की मांग मान ली है। इसके तहत अब पीएम मोदी पश्चिम बंगाल में 20 और असम में 6 रैलियों को संबोधित करेंगे।

असम और पश्चिम बंगाल विधान सभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने खास योजना बनाई है और ऐसी प्लानिंग की गई है ताकि पीएम नरेंद्र मोदी की रैलियों से पश्चिम बंगाल के सभी 23 और असम के 33 जिलों को कवर किया जा सके। एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया, 'सभी चुनावी राज्यों में पीएम मोदी की रैली की मांग काफी ज्यादा है, लेकिन बीजेपी पश्चिम बंगाल और असम पर ज्यादा ध्यान केंद्रित कर रही है।

भारतीय जनता पार्टी रैलियों की मांग को पूरा करने और स्थानीय भाजपा इकाई की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए तैयारी की है। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल रॉय, महासचिव संजय सिंह और राज्य सभा सांसद स्वपन दासगुप्ता समेत बीजेपी के पदाधिकारी कोलकाता के ब्रिगेड परेड ग्राउंड में होने वाली रैली की तैयारियों में लगे हैं। पीएम मोदी यहां 7 मार्च को जनसभा को संबोधित करेंगे। चुनाव आयोग (ECI) द्वारा चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद पश्चिम बंगाल में पीएम मोदी की यह पहली रैली होगी।