/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/01/21/white-house-job-1611233268.jpg)
व्हाइट हाउस में शानदार जाॅब निकाली है जिसके तहत सीक्रेट मैसेज आपकी जिंदगी बदल सकता है। अमेरिका में जो बाइडेन ने 46वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ले ली है। जो बाइडेन के शपथ लेने के साथ ही व्हाइट हाउस की वेबसाइट में भी कई बदलाव किए गए हैं यानी नए प्रेसिडेंट के साथ ही अब व्हाइट हाउस की वेबसाइट भी नए डिजाइन में है। इस वेबसाइट में सबसे खास एक सीक्रेट मैसेज है। इस सीक्रेट मैसेज को समझने वाला और दिया गया टास्क पूरा करने वाला सीधा यूएस डिजिटल सर्विस से जुड़ सकता है।
दरअसल यूएसडीएस यानी यूएस डिजिटल सर्विस की स्थापना पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने 2014 में की थी। इसके लिए बेहद काबिल टीम बनाई गई जिसमें डिजाइनर, इंजीनियर, डिजिटल पॉलिसी एक्सपर्ट शामिल किए गए। ये टीम सरकार को टेक्नोलॉजी से संबंधित मामलों में मदद करती हैं व्हाइट हाउस की नई वेबसाइट में इसी टीम के लिए सीक्रेट मैसेज के जरिए आवेदन मांगा गया है। इस सेवा के सेवा के लिए कोडर्स की जरूरत है मगर इस वैकेंसी को इतनी आसानी से नहीं देखा जा सकता है।
वेबसाइट का एचटीएमएल सोर्स कोड चेक करने पर एक मैसेज दिखाई पड़ता है। इस हिडेन मैसेज में लिखा है अगर आप ये पढ़ रहे हैं, तो बेहतर निर्माण के लिए हमें आपकी जरूरत है यानी कि हिडेन मैसेज के जरिए वैकेंसी जारी की गई है। अप्लाई करने के लिए लिंक भी दिया गया है। इस लिंक पर क्लिक कर यूनाइटेड स्टेट्स डिजिटल सर्विस के लिए एप्लीकेशन भेजा जा सकता है लेकिन जो कोडर्स इस पोजिशन के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें यह कोड कंप्लीट करना होगा। इसके बाद यूएसडीएस टीम इंटरव्यू लेगी।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |