मेट्रो में सैंकड़ों पदों की बंपर भर्ती निकली है जिसके लिए 3 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं। यह भर्ती उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेशन ने सहायक प्रबंधक परिचालन सहित 292 पदों के लिए निकाली है। यूपीएमआरसी द्वारा निकाली गई इस वैकेंसी के लिए योग्य व इच्छुक उम्मीदवार 02 अप्रैल 2021 तक आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां इस प्रकार हैं—

महत्वपूर्ण तारीखें
— ऑनलाइन आवेदन के लिए रजिस्ट्रेशन की शुरुआत- 10 मार्च 2021
— रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख- 02 अप्रैल 2021
— आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख- 02 अप्रैल 2021

पद नाम एवं संख्या
— स्टेशन नियंत्रक ट्रेन ऑपरेटर (SCTO)- 186 पद
— मेन्टेनर सिविल - 24 पद
— मेन्टेनर इलेक्ट्रिकल - 52 पद
— मेन्टेनर एस एन्ड टी - 24 पद
— सहायक प्रबंधक परिचालन - 6 पद
— कुल पद- 292

वेतनमान
— स्टेशन नियंत्रक ट्रेन ऑपरेटर (SCTO)- 33000 रुपये से लेकर 67300 रुपये प्रति माह तक
— मेन्टेनर सिविल - 19500 रुपये से लेकर 39900 रुपये प्रति माह तक
— मेन्टेनर इलेक्ट्रिकल -  19500 रुपये से लेकर 39900 रुपये प्रति माह तक
— मेन्टेनर एस एन्ड टी -  19500 रुपये से लेकर 39900 रुपये प्रति माह तक
— सहायक प्रबंधक परिचालन - 50000 रुपये से लेकर 160000 रुपये प्रति माह तक

शैक्षणिक योग्यता
स्टेशन नियंत्रक ट्रेन ऑपरेटर (SCTO)-इलेक्ट्रिकल / इलेक्ट्रॉनिक्स / इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन में न्यूनतम 60% अंकों के साथ मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से 3 साल का इंजीनियरिंग डिप्लोमा या समकक्ष योग्यता होना जरूरी है। वहीं, SC/ST के आरक्षित सीटों के लिए 50 प्रतिशत अंक प्राप्त कर चुके SC/ST उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं

मेन्टेनर - इस पद के लिए सामान्य और OBC वर्ग के उम्मीदवारों का न्यूनतम 60% अंकों के साथ फिटर / इलेक्ट्रीशियन / इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक ट्रेड में ITI (NCVT / SCVT) किया होना जरूरी है। वहीं, SC की आरक्षित रिक्तियों के लिए न्यूनतम 50% अंकों अनिवार्यता होगी।

सहायक प्रबंधक परिचालन- इस पद के लिए 60% अंकों के साथ मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से इलेक्ट्रिकल / इलेक्ट्रॉनिक्स / इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन में B.E/में B.Tech या इस समकक्ष योग्यता होना जरूरी है।

आवेदन शुल्क
सामान्य और OBC वर्ग के उम्मीदवारों के लिए- 590 रुपये
SC/ST वर्ग के लिए- 236 रुपये
आवेदन शुल्क का भुगतान नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और चालान के माध्यम से किया जा सकेगा।
उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। इस वैकेंसी के लिए 21 वर्ष से लेकर 28 वर्ष तक के उम्मीदवार आवेदन के योग्य होंगे।