सरकारी नौकरी की चाह राखने वालों के लिए असिस्टेंट प्रॉसीक्यूशन ऑफिसर (APO)  बनने का सुनहरा मौका है। उत्तराखंड पब्लिक सर्विस कमीशन ने एपीओ के 63 पदों पर भर्ती निकालकर आवेदन मांगे हैं। योग्य उम्मीदवार यूकेपीएससी की वेबसाइट पर जाकर 23 अगस्त 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। कमीशन इन पदों के लिए उम्मीदवारों का सिलेक्शन परीक्षा के आधार पर करेगा।

कैटेगरी वाइज वेकेंसी पर एक नजर
असिस्टेंट प्रॉसीक्यूशन ऑफिसर के कुल पदों की संख्या 63 है। अनरिजर्व कैटेगरी के 31 पद, ईडब्ल्यूएस के 6, ओबीसी के 12, एससी के 13 और एसटी का 1 पद है।

भर्ती से संबंधित जरूरी तारीखें
कमीशन ने पिछले अगस्त की शुरुआत में नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन की प्रक्रिया 3 अगस्त 2021 को शुरू की थी। नोटिफिकेशन के मुताबिक आवेदन की प्रक्रिया 23 अगस्त 2021 तक चलेगी। उसके बाद आवेदन का लिंक इनएक्टिवेट हो जाएगा। एप्लीकेशन फीस जमा करने की अंतिम तारीख भी 23 अगस्त है।
जरूरी योग्यता और आयु सीमा
एपीओ के पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से एलएलबी की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा उनकी न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम आयु 42 साल होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट उम्र सीमा में छूट के नियमों की जानकारी कमीशन की वेबसाइट पर उलपब्ध नोटिफिकेशन में मिल जाएगी।

एप्लिकेशन फीस
जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के कैंडिडेट्स के लिए एप्लिकेशन फीस 176 रुपये है। इसके अलावा एससी और एसटी कैटेगरी के लिए फीस 86 रुपये और दिव्यांगों के लिए 26 रुपये रखी गई है। इसे आप ऑनलाइन माध्यम से जमा कर सकते हैं।
ये हैं आवेदन का तरीका
योग्य उम्मीदवारों को सबसे पहले उत्तराखंड पब्लिक सर्विस कमीशन की वेबसाइट https://ukpsc.gov.in पर जाना होगा। यहां उन्हें असिस्टेंट प्रॉसीक्यूशन भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन मिल जाएगा। आप इसे डाउनलोड करने के बाद आवेदन की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी हासिल कर सकते हैं। इसमें आपको एप्लिकेशन फॉर्म का लिंक भी मिल जाएगा।