/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/04/20/jobs-1618900548.jpg)
भारत में लाखों युवाओं को नौकरियां मिलने वाली हैं क्योंकि टीसीएस और विप्रो जैसी कंपनियां बंपर भर्तियां करने जा रही हैं। भारत की शीर्ष पांच आईटी कंपनियां प्रतिभा की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए इस साल बड़ी संख्या में बंपर भर्तियां करेंगी। ज्यादातर कंपनियां अपने काम को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर लाना चाहती है जिसके कारण आईटी सेक्टर में अच्छे टैलेंट की मांग बढ़ी है। टीसीएस कैंपस से करीब 40000 भर्तियां करेगा। वहीं, इंफोसिस कैंपस से 25000 भर्तियां करेगा।
देश में कोरोना के बढ़ते मामले और लॉकडाउन के बीच कंपनियां वर्क फ्रॉम होम के कल्चर पर अधिक फोकस कर रही हैं। जिसके कारण डिमांड बहुत तेजी से बढ़ी है। ज्यादातर कंपनियां और क्लाइंट अपने कारोबार को ऑनलाइन या डिजिटल प्लेटफॉर्म पर शिफ्ट कर रहे हैं।
एनालिस्ट के मुताबिक टीसीएस, विप्रो, इंफोसिस, एचसीएल और टेक महिंद्रा इस साल 110000 से अधिक भर्तियां करेंगी। जो कि बीते साल की 90000 भर्तियों से अधिक है।
नए वित्त वर्ष की शुरुआत उच्च नियोजित परिश्रम, नए सिरे से काम पर रखने की योजना, पेंट-अप मांग जारी है। हायरिंग बीते साल से 20 फीसदी अधिक होगी। शीर्ष पांच आउटसोर्सरों ने पिछले साल कुल 2.10 लाख भर्तियां की थी क्योंकि अटैचमेंट.लिंक्ड रिप्लेसमेंट हायरिंग 1.20 लाख से अधिक थी।
जबकि टीसीएस ने पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में 7.2 प्रतिशत की रिकॉर्ड कम अट्रैक्शन रेट दर्ज की थी, वहीं इन्फोसिस और विप्रो के लिए अट्रैक्शन रेट्स में तेजी आई।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |