/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/03/08/govt-job-1615203749.jpg)
डिप्लोमा होल्डर्स युवाओं के लिए बंपर सरकारी भर्ती निकाली गई है जिसमें 1 लाख रूपये तक सैलरी मिलेगी और इसके लिए 5 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं। यह भर्ती तमिलनाडु लोक सेवा आयोग (TNPSC) द्वारा संयुक्त इंजीनियरिंग अधीनस्थ सेवा परीक्षा 2021 के तहत निकाली गई है। ऐसे में इच्छुक उम्मीदवार TNPSC CES 2021 के लिए इसकी आधिकारिक वेबसाइट -tnpsc.gov.in पर 04 अप्रैल 2021 तक आवेदन कर सकते हैं। इस परीक्षा के जरिए विभिन्न पदों पर कुल 537 भर्तियां की जाएंगी।
महत्वपूर्ण तारीखें
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की तारीख - 05 मार्च 2021 से शुरू
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख- 04 अप्रैल 2021
लिखित परीक्षा की तारीख- 06 जून 2021
पद नाम एवं संख्या
आयोग द्वारा राजमार्ग विभाग में Junior Draughting Officer— 183 पद
लोक निर्माण विभाग में Junior Draughting Officer — 348 पद
हथकरघा और कपड़ा विभाग में Junior Technical Assistant — 1 पद
वेतनमान
इन पदों पर यानी लेवल 11 पर 35400 – 112400 लाख तक वेतन होगा। मत्स्य विभाग में जूनियर इंजीनियर पदों पर 5 भर्तियां होंगी यानी की लेवन 13 के लिए 35900 से 113500 लाख तक वेतन होगा।
शैक्षाणिक योग्यता
— राजमार्ग विभाग में Junior Draughting Officer पद पर तैनाती के लिए आपके पास सिविल इंजीनियरिंग का डिप्लोमा होना चाहिए।
— लोक निर्माण विभाग में Junior Draughting Officer के पद के लिए सिविल — इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या आर्किटेक्चरल असिस्टेंटशिप में डिप्लोमा होना जरूरी है।
— हथकरघा और कपड़ा विभाग में Junior Technical Assistant पद पर हैंडलूम टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा या टेक्सटाइल निर्माण में डिप्लोमा मांगा गया है।
— मत्स्य विभाग में जूनियर इंजीनियर पद के लिए आपके पास सिविल इंजीनियरिंग का डिप्लोमा होना आनिवार्य है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |