भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने प्रोबेशनरी ऑफिसर (SBI PO 2022) की भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं।  जो उम्मीदवार भर्ती परीक्षा में शामिल होंगे,  वह  आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in या ibpsonline.ibps.in से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से 1673 पदों को भरा जाएगा।

यह भी पढ़ें- एग्जिट पोलः गुजरात और हिमाचल में फिर से बन रही मोदी सरकार, MCD में केजरीवाल ने चलाई झाड़ू

एसबीआई पीओ प्रीलिम्स परीक्षा 17, 18, 19 और 20 दिसंबर, 2022 को आयोजित की जाएगी। हॉल टिकट में उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण परीक्षा के दिन दिशानिर्देश शामिल हैं। इसका एक सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म भी है। उम्मीदवारों को सभी पेजों को डाउनलोड करना होगा।  एसबीआई पीओ  प्रीलिम्स परीक्षा पास करने वाले छात्रों को एसबीआई पीओ मेन्स परीक्षा और उसके बाद साइकोमेट्रिक टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा।

यह भी पढ़ें- आपको अमीर बना देगी पोस्ट ऑफिस की ये गारंटी वाली स्कीम, 10 हजार रूपये जमा करने मिलेंगे 16 लाख

ऐसे करना होगा डाउनलोड

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट  sbi.co.in पर जाना होगा।

स्टेप 2-  अब होम पेज पर ' SBI PO preliminary examination Admit Card' लिंक पर क्लिक करना होगा।

स्टेप 3- मांगी गई जानकारी भरें।

स्टेप 4- एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा।

स्टेप 5- इसे डाउनलोड कर लीजिए।

स्टेप 6- भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें।