इंडिया गवर्नमेंट मिंट IGM (भारत सरकार टकसाल) , कोलकाता ने कई पदों पर भर्ती निकाली हैं। योग्य उम्मीदवार अंतिम तिथि से पहले ही इंडिया गवर्नमेंट मिंट (कोलकाता) की भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। इसी के साथ ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं। जानकारी दे दें कि इस भर्ती प्रक्रिया में कुल 54 रिक्त पदों के लिए हैं। जिसमें सुपरवाइजर, जूनियर ऑफिस असिस्टेंट और जूनियर टेक्निशियन समेत अन्य पद हैं। उम्मीदवार जल्दी ही ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।


पद भर्ती के लिए जरूरी जानकारी-
पद भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तिथि 20 जनवरी 2021 है और आवेदन की अंतिमतिथि 19 फरवरी 2021 है। जगह शहर कोलकाता और राज्य पश्चिम बंगाल है। पदों का नाम और संख्या बता दें कि सुपरवाइजर पद के लिए  10 पद, एनग्रेवर III के लिए 6 पद, जूनियर ऑफिस असिस्टेंट के लिए 12 पद, जूनियर बुलियन असिस्टेंट कि लिए 10 पद, जूनियर टेक्निशियन  के लिए 16  रिक्त हैं, इन्हीं की भर्ती के लिए आवेदनों का मांग हैं।


इस आवेदन के लिए आयु सीमा निर्धारित की गई है जिसमें उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 30 साल तक की है। शैक्षणिक योग्यता में भर्ती प्रक्रिया के लिए उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज या संस्थान से डिप्लोमा या ग्रेजुएट होना अनिवार्य है। 20 जनवरी से आवेदन की अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर igmkolkata.spmcil.com जाएं।