RRB NTPC CBT 1 भर्ती परीक्षा के रिजल्‍ट का इंतजार अब जल्द खत्‍म होने वाला है। पहले चरण की ऑनलाइन परीक्षा के रिजल्‍ट रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) की आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in समेत सभी रीजनल वेबसाइट पर जारी किए जा रहे हैं। आयोग ने CBT 1 में शामिल हुए कैंडिडेट्स की फीस रीफंड के लिए उनकी बैंक अकाउंट की जानकारी ले ली है और अब एग्‍जाम के रिजल्‍ट जारी करने के लिए तैयार हैं।

जो भी उम्‍मीदवार CBT 1 परीक्षा में शामिल हुए हैं और अपने रिजल्‍ट का इंतजार कर रहे हैं उनके लिए खबर है कि पहले राउंड में क्‍वालिफाई हुए उम्‍मीदवारों के लिए CBT 2 का आयोजन किया जाएगा। दूसरे राउंड के एग्‍जाम में शामिल होने के लिए उम्‍मीदवारों को CBT 1 Cut-off क्लियर करना होगा। कट-ऑफ स्‍कोर सभी कैटेगरी के लिए अलग अलग होगा। इसकी जानकारी भी रिजल्‍ट के साथ ही जारी की जाएगी।

दोनो राउंड क्लियर करने वाले उम्‍मीदवारों को क्लर्क सह टाइपिस्ट, लेखा क्लर्क सह टाइपिस्ट, टाइम कीपर, ट्रेन क्लर्क, वाणिज्यिक सह टिकट क्लर्क, यातायात सहायक, माल गार्ड, वाणिज्यिक अपरेंटिस, स्टेशन मास्टर आदि पदों पर नौकरी पर रखा जाएगा। एग्‍जाम आंसर की और कैंडिडेट स्‍पांस शीट 16 से 23 अगस्त 2021 तक उपलब्‍ध कराई जा चुकी है। किसी भी अन्‍य अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नज़र बनाकर रखें।