RPSC SI भर्ती के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं जिसके लिए 10 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं। राजस्थान लोक सेवा आयोग ने पुलिस विभाग में सब इंस्पेक्टर्स के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आज यानी 9 फरवरी 2021 से शुरू हो गई है। राजस्थान पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पदों पर नौकरी के इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in या  sso.rajasthan.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 10 मार्च 2021 निर्धारित है।

पदों की संख्या
RPSC SI Recruitment 2021 के तहत सब इंस्पेक्टर एपी, प्लाटून कमांडर और सब इंस्पेक्टर MBC के कुल 859 पदों को भरा जाएगा।

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही हिंदी टाइपिंग की जानकारी भी होनी चाहिए।

आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 20 वर्ष जबकि अधिकतम उम्र 25 वर्ष निर्धारित की गई है। जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में पांच वर्ष की छूट दी जाएगी।

इन पदों पर आवेदन के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 350 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा। जबकि ओबीसी वर्ग के लिए 250 रुपये और एससी/एसटी एवं दिव्यांग उम्मीदवारों को 150 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा।

इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।