राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने एग्रीकल्चर ऑफिसर और एग्रीकल्चर रिसर्च ऑफिसर के पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए आवेदन शुरू हो चुके हैं और आखिरी तारीख 3 नवंबर 2020 रखी गई है। ऐसे में इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

पद नाम एवं संख्या
एग्रीकल्चर ऑफिसर- 97
एग्रीकल्चर रिसर्च ऑफिसर- 24
कुल पद- 121

इस भर्ती के तहत चयनित उम्मीदवार को मैट्रिक्स लेवल 14 के आधार पर वेतन मिलेगा।

योग्यता
— एग्रीकल्चर ऑफिसर के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से M.Sc. (एग्रीकल्चर) या M.Sc. (हॉर्टीकल्चर) की डिग्री का होना अनिवार्य है.
— एग्रीकल्चर रिसर्च ऑफिसर के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास कैमिस्ट्री में M.Sc. सेकेंड क्लास या एग्रीकल्चर कैमिस्ट्री में M.Sc. सेकेंड क्लास या सोएल साइंस (Soil Science) की डिग्री का होना अनिवार्य है।

आयु सीमा
इस वैकेंसी के लिए 20 वर्ष की आयु से लेकर 40 वर्ष की आयु तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

परीक्षा शुल्क
सामान्य वर्ग के उम्मीदवरों को 350 रुपये का भुगतान करना होगा।
नॉन क्रिमी लेयर वर्ग के उम्मीदवारों को 250 रुपये जमा कराने होंगे।
SC/ST/PH वर्ग के उम्मीदवारों को 150 रुपये का भुगतान करना होगा।

महत्वपूर्ण तारीखें
ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत- 20 अक्टूबर 2020
ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख- 03 नवंबर 2020
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।