त्रिपुरा पब्लिक सर्विस कमिशन ने फूड सेफ्टी ऑफिसर के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. ये पद राज्य स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अंतर्गत होंगे. आवेदन के लिए नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट नोटिफिकेशन जारी किया गया है. 

इन पदों के लिए 25 अगस्त से आवेदन कर सकेंगे. आवेदन की आखिरी तारीख 24 सितंबर 2021 है. इच्छुक उम्मीदवार tpsc.tripura.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. कुल 8 पदों को भरने के लिए नोटिफिकेशन निकाला गया है.

उम्रसीमा- 40 साल है. उम्र की गणना 24 सितंबर 2021 से की जाएगी.

उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. जो उम्मीदवार लिखित परीक्षा पास कर लेंगे, उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा.

योग्यता: उम्मीदवार के पास फूड टेक्नोलॉजी, डेयरी टेक्नोलॉजी, बायो  टेक्नोलॉजी, ऑयल टेक्नोलॉजी, एग्रीकल्टर साइंस, केमिस्ट्री, BUMS, BSMS, MBBS, BHMS or BDS आदि में से किसी एक में मास्टर्स की डिग्री होना अनिवार्य है.