/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/01/26/bel-job-1611663868.jpg)
सेंट्रल रेलवे ने महाराष्ट्र के कई क्लस्टरों में अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक उम्मीदवार सेंट्रल रेलवे के ऑफिशियल पोर्टल rrccr.com के माध्यम से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, महाराष्ट्र के विभिन्न क्लस्टरों में अप्रेंटिस के कुल 2532 पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी। उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा।
आवेदन करने की आखिरी दिनांक- 5 मार्च 2021
आवेदन की प्रक्रिया- ऑनलाइन
आवेदन शुल्क: 100 रुपए
शैक्षणिक योग्यता:
इन पदों पर अप्लाई करने वाले उम्मीदवार 55 फीसदी नंबरों के साथ 10वीं पास हो। उम्मीदवार के पास आईटीआई का डिप्लोमा भी होना चाहिए।
आयु सीमा:
-उम्मीदवार की उम्र 31 जनवरी 2021 की गणना के मुताबिक 15 से 24 वर्ष के बीच हो।
-एसटी व एससी श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में पांच वर्ष की छूट दी गई है।
-ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में तीन वर्ष तक की छूट दी गई है।
-दिव्यांग उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र की सीमा में दस वर्ष की छूट दी जाएगी।
इन क्लस्टरों के लिए निकाली गई है भर्ती:
सेंट्रल रेलवे ने महाराष्ट्र के मुबंई क्लस्टर, भुसावल क्लस्टर, नागपुर क्लस्टर, कल्याण क्लस्टर और सोलापुर क्लस्टर के लिए भर्ती निकाली है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |