/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2022/04/18/sbi-interest-rates-increase-1650263653.png)
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने सर्किल बेस्ड ऑफिसर (सीबीओ) के पदों पर बंपर भर्ती निकाली है। एसबीआई में सीबीओ के कुल 1422 पदों पर भर्ती होगी। इनमें 1400 पद रेगुलर वैकेंसी के हैं और 22 पद बैकलॉग वैकेंसी के। इन पदों के लिए आज 18 अक्टूबर 2022 से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इच्छुक उम्मीदवार sbi.co.in या sbi.co.in/careers पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 29 दिसंबर 2022 है। ऑनलाइन फीस का भुगतान 26 दिसंबर तक किया जा सकेगा।
यह भी पढ़े : स्थाई लक्ष्मी दिलाने वाला है यह नक्षत्र, दिवाली, धनतेरस से पहले बन रहे हैं पांच राजयोग
किसी भी विषय से ग्रेजुएशन।
आयु सीमा
21 से 30 वर्ष। यानी अभ्यर्थी का जन्म 30 सितंबर 2001 के बाद और 1 अक्टूबर 1992 से पहले ना हुआ हो। एससी व एसटी वर्ग को अधिकतम आयु सीमा में पांच वर्ष और ओबीसी को तीन वर्ष की छूट दी जाएगी।
यह भी पढ़े : Aaj ka Rashifal October 18 : इन राशि वालों के लिए समय बहुत भारी, सूर्यदेव को जल अर्पित करें
महत्वपूर्ण तिथियां
रजिस्ट्रेशन शुरू होने की तिथि - 18 अक्टूबर 2022
रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि - 7 नवंबर 2022
परीक्षा के एडमिट कार्ड - नवंबर / दिसंबर 2022
परीक्षा तिथि - 4 दिसंबर (संभावित)
सैलरी
बेसिक पे 36,000/ से शुरुआत होगी। ( 36000-1490/7-46430-1740/2-49910-1990/7-63840 ) , डीए, एचआरए, सीसीए, मेडिकल व अन्य भत्ते भी।
यह भी पढ़े : Surya Rashi parivartan: सूर्य देव अपनी नीच राशि तुला में, इन राशि वालों के काम में आएंगी बाधा
चयन
ऑनलाइन लिखित परीक्षा, स्क्रीनिंग, इंटरव्यू ।
एग्जाम पैटर्न
ऑनलाइन लिखित परीक्षा में दो सेक्शन होंगे। ऑब्जेक्टिव और डिस्क्रिप्टव। 2 घंटे के ऑब्जेक्टिव पेपर में 120 अंकों के 120 प्रश्न (इंग्लिश, बैंकिंग, जनरल अवेयरनेस, कंप्यूटर एप्टीट्यूड) पूछे जाएंगे। वहीं डिस्क्रिप्टिव में इंग्लिश राइटिंग ( पत्र लेखन व निबंध ) का टेस्ट लिया जाएगा। यह सेक्शन 50 अंकों का होगा जिसके लिए 30 मिनट दिए जाएंगे। ऑब्जेक्टिव टेस्ट में नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी।
कैसे होगा फाइनल सेलेक्शन
उम्मीदवारों को ऑनलाइन टेस्ट और इंटरव्यू दोनों में अलग-अलग क्वालिफाई करना होगा। ऑब्जेक्टिव टेस्ट और डिस्क्रिप्टिव टेस्ट दोनों में प्राप्त किए गए अंकों को अंतिम मेरिट सूची तैयार करने के लिए इंटरव्यू में प्राप्त अकों में जोड़ा जाएगा। फाइनल मेरिट लिस्ट नॉर्मलाइजेशन से जारी होगी। ऑनलाइन टेस्ट और इंटरव्यू को
75:25 का वेटेज दिया जाएगा।
पूरा नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
आवेदन फीस
एससी, एसटी और दिव्यांग - कोई फीस नहीं
सामान्य व ओबीसी वर्ग - 750 रुपये
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |