रेलवे में कई पदों पर भर्तियां चल रही हैं। बनारस लोकोमोटिव वर्क्स अप्रेंटिस के पदों पर भर्तियां करने वाला है। भर्ती कुल 374 पदों पर की जाएगी। इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया जारी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 15 फरवरी 2021 तक आवेदन कर सकते हैं, जो लोग इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं वो नीचे दी गई सभी जानकारी को ध्यान से पढ़ लें।

पद का नाम

अप्रेंटिस

कुल पदों की संख्या

374  पद

योग्यता

इन पदों पर ITI और बिना ITI दोनों ही तरह के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। बस उम्मीदवार के पास 10वीं में कम से कम 50 फीसदी अंक होने चाहिए।

ऐसे होगा चयन

उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा। उम्मीदवारों की मेरिट 10वीं में प्राप्त अंक और आईटीआई में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी। नॉन आईटीआई वालों के लिए सिर्फ 10वीं के अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। भर्ती में चयन के लिए कोई लिखित परीक्षा या इंटरव्यू नहीं होगा। इन पदों पर आवेदन करने के लिए आपके पास कुछ दस्तावेजों की स्कैन की हुई प्रतियां होनी चाहिए, जिन्हें आपको एप्लीकेशन फॉर्म भरते समय अपलोड करना होगा। जनरल और ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस 100 रुपये है। वहीं SC/ST/PWD/ महिला उम्मीदवारों के लिए कोई आवेदन फीस नहीं है।