सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे 10वीं के बाद आईटीआई करने वाले युवाओं के लिए रेलवे में नौकरी का शानदार मौका है।  पश्चिम मध्य रेलवे के कोटा और उत्तर मध्य रेलवे के झांसी मंडल में विभिन्न ट्रेड्स में अप्रेंटिस की भर्तियां हो रही हैं। नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 1196 वैकेंसी हैं।  इसमें से 176 वैकेंसी कोटा मंडल के लिए है।  जबकि 480 वैकेंसी झांसी मंडल के लिए हैं । 

अभ्यर्थी आवेदन करते वक्त बस इस बात का ध्यान रखें कि अप्लाई करते वक्त नोटिफिकेशन को अच्छी तरह से पढ़ लें, क्योंकि अगर आवेदन पत्र में कोई गड़बड़ी पाई गई तो फिर आवेदन पत्र रिजेक्ट कर दिया जाएगा। 

इन पदों के लिए अभ्यर्थी को 10वीं पास होने के साथ संबंधित ट्रेड में आईटीआई होना जरूरी है।  अभ्यर्थी अधिक जानकारी के लिए पश्चिम मध्य रेलवे की वेबसाइट wcr.indianrailways.gov.in, ncr.indianrailways.gov.in या एमपी ऑनलाइन की वेबसाइट http://mponline.gov.in पर विजिट कर सकते हैं।  आवेदन एमपी ऑनलाइन की वेबसाइट पर जाकर होंगे।  इसके अलावा अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 15 वर्ष और अधिकतम 24 वर्ष मांगी गई है।  आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को सरकारी मानदंडों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी। 

महत्वपूर्ण तिथियां

कोटा मंडल के लिए आवेदन की अंतिम तिथि- 30 अप्रैल 2021

झांसी मंडल के लिए आवेदन की अंतिम तिथि- 16 अप्रैल 2021

कोटा मंडल में अप्रेंटिस पदों का विवरण

इलेक्ट्रिशियन- 135

फिटर यांत्रिक- 102

वेल्डर इलेक्ट्रिक और गैस- 43

पेंटर जनरल- 75

मेसन- 61

कारपेंटर- 73

इलेक्ट्रॉनिक्स- 30

प्लंबर- 58

फोर्जर एंड हीट ट्रीटर (ब्लैक स्मिथ)- 63

वायरमैन- 50

कंप्यूटर ऑपरेटर एवं प्रोग्रामिंग असिस्टेंट- 10

मशीनिस्ट- 05

टर्नर- 02

लैब असिस्टेंट- 02

क्रेन ऑपरेटर- 02

ड्रॉफ्ट्समैन यांत्रिक- 05

झांसी मंडल में अप्रेंटिस की वैकेंसी

फिटर- 286

वेल्डर गैस एवं इलेक्ट्रिक- 11

मैकेनिक डीजल- 84

कारपेंटर- 11

इलेक्ट्रिशियन- 88