महामारी से जुड़ी पाबंदियां हटने के बाद आर्थिक और कारोबारी गतिविधियों में तेजी के बीच नौकरियों के मोर्चे पर अच्छी खबर है। टीमलीज सर्विसेज की रिपोर्ट (TeamLease Services report) के मुताबिक, ई-कॉमर्स, टेक स्टार्टअप और खुदरा क्षेत्र में मौके बढ़ने की वजह से अक्तूबर-दिसंबर तिमाही में नौकरियों में 41 फीसदी इजाफा देखने को मिलेगा।

भारतीय कंपनियां (Indian companies) दिसंबर, 2021 तक बड़ी संख्या में भर्तियां करेंगी। इससे दिसंबर तक देश में कर्मचारियों की मांग में 43 करोड़ की बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि दिसंबर तिमाही के दौरान सबसे ज्यादा भर्तियां बेंगलुरु और नई दिल्ली में होगी। इन दोनों शहरों में भर्तियों में क्रमश: 67 फीसदी और 59 फीसदी इजाफा हो सकता है।

हैदराबाद में 53 फीसदी तेजी रह सकती है। भारतीय कंपनियों ने पिछली तिमाही में बेंगलुरु में 60 फीसदी, नई दिल्ली में 51% और हैदराबाद में 41% भर्तियां की थीं। आलोच्य तिमाही के दौरान गैर-मेट्रो शहरों में पुणे और चंडीगढ़ में क्रमश: 46 फीसदी एवं 43 फीसदी ज्यादा नौकरियां मिल सकती हैं।