जम्मू-कश्मीर सर्विस सेलेक्शन बोर्ड ने जिला/डिविजनल/यूटी कैडर पदों के लिए भर्तियां निकाली हैं. इसके तहत कुल 503 रिक्त पद भरे जाने हैं. नोटिफिकेशन के अनुसार ये रिक्तियां साइंटिस्ट 'ए', जूनियर एनवायरमेंटल इंजीनियर, जूनियर स्केल स्टेनोग्राफर, ड्रॉफ्टमैन, फील्ड इंस्पेक्टर, असिस्टेंट इन्फॉर्मेशन जैसे पदों के लिए हैं. सरकारी नौकरी के लिए प्रयासरत युवा इन पदों के लिए 20 जून 2021 से 20 जुलाई 2021  तक आवेदन कर सकेंगे. आवेदन जम्मू-कश्मीर एसएसबी की वेबसाइट https://jkssb.nic.in/ पर जाकर करना होगा.

जेकेएसएसबी की वैकेंसी का विवरण

फॉरेस्ट, इकोलॉजी एवं एनवायरमेंट डिपार्टमेंट- 280 पद

जनरल एडमिनिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट- 200 पद

हेल्थ एवं मेडिकल एजुकेशन डिपार्टमेंट- 04

डिपार्टमेंट ऑफ लॉ जस्टिस एवं पार्लियामेंट्री अफेयर्स- 19 पद

आवश्यक शैक्षिक योग्यता-

जूनियर असिस्टेंट , जनरल एडमिनिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट- किसी भी मान्यता प्राप्त विवि से ग्रेजुएट होना चाहिए. इसके साथ टाइपिंग की स्किल जरूरी है. टाइपिंग स्पीड कम से कम 35 शब्द प्रति मिनट होनी चाहिए.

जूनियर स्टेनो, कानून विभाग, जस्टिस एवं पार्लियामेंट्री अफेयर्स- किसी भी मान्यता प्राप्त विवि से ग्रेजुएट होना चाहिए. शॉर्ट हैंड में भी दक्षता जरूरी है. शैक्षिक योग्यता के संबंध में अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देख सकते हैं.

आवेदन शुल्क- 350 रुपये

आयु सीमा-

ओएम- 40

एएससी/एसटी/आरबीए/एएलसी/आईबी/इडब्लूएस/पीएसपी/सोशल कास्ट- 43 साल

दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए- 42 वर्ष

एक्स सर्विसमैन के लिए- 48 वर्ष

सरकारी कर्मचारी/कॉन्ट्रैक्चुअल कर्मचारी- 40 वर्ष

चयन प्रक्रिया- अभ्यर्थियों का चयन ऑब्जेक्टिव टाइप परीक्षा के आधार पर होगा. पेपर में प्रश्न अंग्रेजी भाषा में होंगे. परीक्षा में निगेटिव मार्किंग भी होगी. प्रत्येक गलत जवाब पर एक चौथाई अंक सही में से काट लिए जाएंगे.