MES Vacancy 2021 के तहत मिलिट्री इंजीनियर सर्विस में भर्ती निकाली गई है जिसके लिए 17 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं। यह भर्ती ड्रॉट्समैन और सुपरवाइजर के कुल 502 पदों के लिए निकाली गई है। अगर आपके पास आर्किटेक्चर में डिप्लोमा या डिग्री है, तो आप ड्रॉट्समैन के पदों पर आवेदन कर सकते हैं।

इसके अलावा इकोनॉमिक्स, कॉमर्स, स्टैटिसटिक्स, बिजनेस स्टडी, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन मैं मास्टर डिग्री और संबंधित क्षेत्र में एक साल का एक्सपीरियंस हासिल कर चुके युवा सुपरवाइजर के पदों पर आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. 

महत्वपूर्ण तारीखें 

आवेदन शुरू होने की तारीख- 22 मार्च 2021

आवेदन की अंतिम तारीख- 17 अप्रैल 2021

आवेदन शुल्क की अंतिम तारीख- 17 अप्रैल 2021

परीक्षा की तारीख- 16 मई 2021

उम्र सीमा 

आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक ड्रॉट्समैन के 52 और सुपरवाइजर के 450 पदों पर भर्ती होनी है। 18 से 30 साल तक के उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार उम्र सीमा में छूट मिलेगी।

आवेदन शुल्क 

जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को 100 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा। इसके अलावा एससी, एसटी और महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्क है। आवेदन शुल्क डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या ई-चालान के द्वारा जमा किया जा सकता है।

ऐसे करें आवेदन

इन पदों पर आवेदन करने के लिए आपको मिलिट्री इंजीनियर सर्विसेज की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.mesgovonline.com/mesdmsk पर जाना होगा। यहां आपको होम पेज पर इन भर्तियों की पूरी डिटेल और आवेदन करने का लिंक मिल जाएगा।