
महाराष्ट्र स्टेट काउंसिल ऑफ एग्जामिनेशन, MSCE ने महाराष्ट्र स्कॉलरशिप टेस्ट 2021 को स्थगित कर दिया है। यह टेस्ट 5वीं और आठवीं क्लास के लिए लिया जाता है। यह परीक्षा 23 मई को आयोजित होने वाली थी। परीक्षा की अगली तारीख को लेकर जल्द ही सूचना जारी की जाएगी। यह जानकारी महाराष्ट्र की शिक्षा मंत्री ने ट्विटर पर दी है।
उन्होंने लिखा है कि कोविड-19 महामारी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। इसलिए प्री हायर सेकेंडरी स्कॉलरशिप एग्जामिनेशन (E-5V) और प्री सेकेंडरी स्कॉलरशिप एग्जामिनेशन (E-8V) को सभी जिलों में स्थगित किया जाता है।
कोरोनाचा वाढता प्रादुर्भाव पाहता विद्यार्थी हिताच्या दृष्टीने २३मे २०२१ रोजी सर्व जिल्ह्यांमध्ये एकाच दिवशी होणारी पूर्व उच्च माध्यमिक शिष्यवृत्ती परीक्षा(इ.५वी)व पूर्व माध्यमिक शिष्यवृत्ती परीक्षा(इ.८वी)तूर्त पुढे ढकलण्यात आली आहे.परीक्षेची पुढील तारीख योग्यवेळी कळविण्यात येईल. pic.twitter.com/maaDpyJgFm
— Varsha Gaikwad (@VarshaEGaikwad) May 10, 2021
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |