/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2020/11/30/01-1606728568.jpg)
रक्षा मंत्रालय के अधीन सीमा सड़क संगठन (BRO) की बॉर्डर रोड्स विंग में बंपर नौकरियां निकली है। सीमा सड़क संगठन में रिक्त 459 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू किए जाने के संबंध में आधिकारिक भर्ती अधिसूचना जारी हो चुकी है। भर्ती प्रक्रिया के लिए आवेदन भी शुरू हो गए हैं।
इन पदों पर निकली भर्ती
ड्राफ्ट्समैन : 43
सुपरवाइजर स्टोर : 11
रेडियो मैकेनिक : 04
लैब असिस्टेंट : 01
मल्टी-स्किल्ड वर्कर (मेसन या राजमिस्त्री) : 100
मल्टी-स्किल्ड वर्कर (स्टेटिक इंजन ड्राइवर) : 150
स्टोर कीपर तकनीकी : 150
कुल : 459
वेतन विवरण
ड्राफ्ट्समैन वेतन स्तर-5 : 29,200-92,300 रुपए
पर्यवेक्षक स्टोर वेतन स्तर-4 : 25,500-81,100 रुपए
रेडियो मैकेनिक वेतन स्तर-4 : 25,500-81,100 रुपए
लैब असिस्टेंट वेतन स्तर-3 : 21,700-69,100 रुपए
मल्टी-स्किल्ड वर्कर वेतन स्तर-1 : 18,000-56,900 रुपए
स्टोर कीपर तकनीकी वेतन स्तर-2 : 19,900-63,200 रुपए
आवेदन कैसे करें
उम्मीदवारों को आवेदन पत्र संबंधित दस्तावेजों के साथ 45 दिनों के भीतर Commandant GREF Centre, Dighi camp, Pune- 411015 भेजना आवश्यक है। आवेदन की अंतिम तिथि 03 अप्रैल 2021 है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |