इंडियन नेवी ने शॉर्ट सर्विस कमिशन (SSC) के तहत इलेक्ट्रिकल ब्रांच में भर्ती के लिए आज से ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए हैं। यह आवेदन प्रक्रिया जनवरी 2022 से केरल के इझिमाला में इंडियन नवल अकादमी (INA) में शुरू हो रहे कोर्स के लिए है।

इंडियन नेवी में ऑफिसर बनने की चाह रखने वाले अविवाहित अभ्यर्थी वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर 16 जुलाई 2021 से 30 जुलाई 2021 के बीच ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

एसएसबी इंटरव्यू 21 सितंबर से बेंगलुरु, भोपाल, विशाखापत्तनम और कोलकाता में शुरू होंगे। अभ्यर्थियों को सलाह है कि आवेदन करने से पूर्व पूरा भर्ती नोटिफिकेशन जरूर पढ़ें-

देखें भर्ती नोटिफिकेशन-

कुल पदों की संख्या - 40

शैक्षिक योग्यता - बीई/इलेक्ट्रिकल या इलेक्ट्रॉनिक्स या टेलीकॉम्युनिकेशन आदि में न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ बीटेक।

आयु सीमा - अभ्यर्थी का जन्म 02 जनवरी 1997 से 1 जुलाई 2002 के बीच हुआ हो।

चयन प्रक्रिया : 

आवेदनों की छंटनी, एसएसबी इंटरव्यू, मेडिकल टेस्ट और मेरिट लिस्ट।

वेबसाइट - joinindiannavy.gov.in