भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) पटना में विभिन्न पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। बता दें कि विज्ञापन के अनुसार आईआईटी पटना विश्लेषण आई-हब फाउंडेशन में सीईओ, मैनेजर, सीनियर एग्जीक्यूटिव, सीनियर एकाउंटेंट और अटेंडेंट पदों की कुल 8 रिक्तियों के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। इन पदों के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार संस्थान की ऑफिशियल वेबसाइट iitp.ac.in पर उपलब्ध कराये गये अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 28 फरवरी 2021 निर्धारित की गयी है।

उम्मीदवार आईआईटी पटना की वेबसाइट पर नोटिस सेक्शन में पदों के लिए अनुसार दिये गये लिंक पर क्लिक करके सम्बन्धित पद के लिए विज्ञापन और आवेदन पत्र प्रारूप डाउनलोड कर सकते हैं। इस अप्लीकेशन फॉर्म को पूरी तरह से भरकर और मांगे गये डॉक्यूमेंट्स को अटैच करते हुए जारी की गयी ऑफिशियल ईमेल आईडी, [email protected] पर 28 फरवरी 2021 तक मेल कर दें। साथ ही, ईमेल आवेदन को आईडी, [email protected] पर कॉपी भी करें।

रिक्तियों के विवरण एवं सैलरी

चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (सीईओ) - 1 पद - 12 से 18 लाख रुपये सालाना

मैनेजर (टेक्निकल) - 1 पद - 6 से 10 लाख रुपये सालाना

मैनेजर (नॉलेज, टेक्नोलॉजी एण्ड टूल क्रिएशन) - 1 पद - 6 से 10 लाख रुपये सालाना

मैनेजर (एचआर, फाइनेंस, लीगल और एडमिन) - 1 पद - 6 से 10 लाख रुपये सालाना

सीनियर एग्जीक्यूटिव - 2 पद - 3.6 से 5.4 लाख रुपये सालाना

सीनियर एकाउंटेंट - 1 पद - 3.6 से 5.4 लाख रुपये सालाना

अटेंडेंट - 1 पद - 1.44 से 2.4 लाख रुपये सालाना