इंदिरा गांधी ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) जून टर्म एंड परीक्षा शेड्यूल का इंतजार कर रहे स्टूडेंट्स के लिए अच्छी खबर है। इग्नू, 3 अगस्त से 09 सितंबर तक जून फाइनल एग्जाम यानी टर्म एंड एग्जाम आयोजित करेगा। इग्नू ने पोस्टग्रेजुएशन (PG) और अंडरग्रेजुएट (UG) प्रोग्राम कोर्स की डेट शीट जारी कर दी है।

इग्नू से यूजी, पीजी कर रहे छात्र आधिकारिक वेबसाइट www.ignou.ac.in पर जाकर जून टर्म एंड एग्जाम 2021 की डेटशीट चेक कर सकते हैं। इसके अलावा, विश्वविद्यालय ने रजिस्ट्रेसन की समय सीमा भी 12 जुलाई तक बढ़ा दी है। IGNOU June TEE 2021 Datesheet चेक और डाउनलोड करने के लिए डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है।

आधिकारिक सूचना
दरअसल विश्वविद्यालय ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी एक नोटिफिकेशन के जरिए बताया कि, देशभर में कोरोना वायरस (COVID 19) महामारी की स्थिति को देखते हुए, इग्नू 3 अगस्त से मास्टर डिग्री, स्नातक डिग्री, स्नातकोत्तर डिप्लोमा, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट प्रोग्राम के अंतिम वर्ष या अंतिम सेमेस्टर के छात्रों के लिए जून टीईई आयोजित कर रहा है, जो प्रवेश पर विश्वविद्यालय के मानदंडों को पूरा करने के अधीन है।
स्थगित भी हो सकती है परीक्षा
COVID-19 स्थिति पर, विश्वविद्यालय ने कहा है, अगर अगस्त या सितंबर में परीक्षा के दौरान किसी भी क्षेत्र या राज्य में स्थिति और बिगड़ती है, तो संबंधित छात्रों की परीक्षा स्थगित कर दी जाएगी और दिसंबर 2021 में आयोजित की जाएगी।

दिसंबर में मिलेगा दूसरा मौका
जो छात्र जून परीक्षा के लिए उपस्थित नहीं हो पाएंगे, उन्हें दिसंबर 2021 में एक और मौका दिया जाएगा। ऐसे छात्रों के लिए रजिस्ट्रेशन की वेलिडिटी टाइमिंग दिसंबर, 2021 तक बढ़ा दी जाएगी, अगर यह जून 2021 में समाप्त हो रही है।

पहले दी गई थी ये सूचना
विश्वविद्यालय ने छात्रों बताया था कि, "सीबीसीएस (CBCS) आधारित अंडरग्रेजुएट (UG) प्रोग्राम के छात्रों के लिए कोई जून टर्म एंड परीक्षा नहीं होगी। इन प्रोग्राम्स के लिए सभी टीईई दिसंबर 2021 में आयोजित किए जाएंगे।" जबकि इंटरमीडिएट वर्ष या मास्टर्स और बैचलर प्रोग्राम के सेमेस्टर के छात्रों के लिए, विश्वविद्यालय ने कहा है, जून 2021 में निर्धारित टर्म एंड परीक्षा स्थगित कर दी गई है और दिसंबर 2021 में आयोजित की जाएगी।"