इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्‍शन (IBPS) ने विभिन्न पदों पर जारी भर्ती के लिए इंटरव्‍यू कॉल लेटर जारी कर दिए हैं। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर विजिट कर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं और इंटरव्‍यू में उपस्थित हो सकते हैं। कैंडिडेट्स को वेबसाइट पर जाकर अपने क्रेडेंशियल्‍स की मदद से लॉगिन करना होगा और अपना कॉल लेटर डाउनलोड करना होगा।

IBPS Various Posts Admit Card ऐसे करें डाउनलोड
1: आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं।
2: होमपेज पर दिख रहे इंटरव्‍यू कॉल लेटर के लिंक पर क्लिक करें।
3: अब नये पेज पर पोस्‍ट वाइस इंटरव्‍यू लेटर के लिंक पर जाएं।
4: अब आप नये पेज पर रीडायरेक्‍ट हो जाएंगे।
5: अपना रजिस्‍ट्रेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ, कैप्चा कोड दर्ज करें और सबमिट करें।
6: एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा, इसे डाउनलोड करें।

उम्मीदवार अपने इंटरव्‍यू कॉल लेटर का प्रिंट आउट भी जरूर लेकर रख लें। आईटी इंजीनियर्स (डेटा सेंटर), आईटी डेटाबेस एडमिनिस्ट्रेटर और सॉफ्टवेयर डेवलपर्स और टेस्टर्स (फ्रंटेंड; बैकएंड) के लिए आईबीपीएस एडमिट कार्ड 3 से 17 दिसंबर 2021 तक डाउनलोड करने की सुविधा है। वहीं हिंदी ऑफिसर पदों के लिए 3 से 15 दिसंबर 2021 और फैकल्टी रिसर्च एसोसिएट के लिए 3 से 13 दिसंबर 2021 तक कॉल लेटर उपलब्ध होगा। उम्‍मीदवार नीचे दिए गए यूआरएल से भी कॉल लेटर डाउनलोड कर सकते हैं।

आईटी पदों के लिए कॉल लेटर यहां डाउनलोड करें
https://ibpsonline.ibps.in/ibpsrvpsep21/clintd_nov21/login.php?appid=7d45b6252f7a3c82c63ffac035c134a1

हिंदी ऑफ‍िसर पोस्‍ट के लिए कॉल लेटर यहां डाउनलोड करें
https://ibpsonline.ibps.in/ibpsrvpsep21/clinta_nov21/login.php?appid=f6b7c023d542bec0a3d37e0d7e5e1925

रिसर्च एसोसिएट पोस्‍ट के लिए कॉल लेटर यहां डाउनलोड करें
https://ibpsonline.ibps.in/ibpsrvpsep21/clintb_nov21/login.php?appid=9d6e5c399c2c5ca1eb55a7d6fc2a6873