हिमाचल प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (HPPSC) ने भर्ती लेबर वेलफेयर ऑफिसर के पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती में रिक्त पदों की कुल संख्या 12 बताई गई है। इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 दिसंबर, 2021 निर्धारित है।

हिमाचल प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (HPPSC) द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, रिक्त पदों की कुल संख्या 12 है। इनमें से अनारक्षित वर्ग के लिए 8 पद, हिमाचल प्रदेश के एससी उम्मीदवारों के लिए 1, हिमाचल प्रदेश के ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 1 और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए 1 पद रिक्त है। इन पदों पर चयनित कैंडिडेट्स को 10300 से 34,800 रुपये वेतनमान दिया जाएगा।

लेबर वेलफेयर ऑफिसर के पद पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 50 प्रतिशत अंकों के साथ ग्रेजुएट होना चाहिए। इसके अलावा संबंधित विषय से 50 प्रतिशत अंको के साथ एमबीए या सोशियोलॉजी से एम.ए होना चाहिए।

HPPSC Recruitment में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 45 वर्ष निर्धारित है। इन पदों पर आवेदन करने के लिए अनारक्षित वर्ग के कैंडिडेट को 400 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। हिमाचल प्रदेश के एससी, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा।