अगर आप 10वीं पास हैं और सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो यह खबर आपके काम की हो सकती है। हरियाणा विधानसभा ने विभिन्न पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। इनमें टेलीफोन अटेंडेंट, टेलीफोन ऑपरेटर, क्लर्क, हिंदी टाइपिस्ट के पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 15 अप्रैल 2021 तक निर्धारित प्रारूप के माध्यम से पदों पर आवेदन कर सकते हैं।

हरियाणा विधानसभा की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक टेलीफोन ऑपरेटर के 1, टेलीफोन अटेंडेंट के भी 1 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। वहीं हिंदी टाइपिस्ट के 01 और र्क्लक के 2 पदों पर भर्तियां होंगी। वहीं इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं पास होना चाहिए।

सैलरी

टेलीफोन ऑपरेटर- 25500 (लेवल 4)

टेलीफोन अटेंडेंट- 25500 (लेवल 4)

हिंदी टाइपिस्ट- 19900 (लेवल 2)

र्क्लक- 19900 (लेवल 2)

ऐसे करें आवेदन

हरियाणा विधानसभा की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक विभिन्न पदों पर आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट https://haryanaassembly.gov.in/ के माध्यम से आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। इसके बाद सभी दस्तावेजों के साथ सचिव, हरियाणा विधानसभा सचिवालय, चंडीगढ़ को लास्ट डेट यानी कि 15 अप्रैल 2021 के भीतर जमा कर सकते हैं।