ज्‍वाइंट रिक्रूटमेंट बोर्ड त्रिपुरा ने मल्‍टी टास्किंग के 2500 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इस भर्ती के लिए योग्य व इच्छुक उम्मीदवार 12 मार्च 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस वैकेंसी के तहत नॉन टेक्निकल, ग्रुप-D कैटेगरी के मल्टी टास्किंग पदों पर उम्‍मीदवारों की भर्ती की जानी है।

इस संबंध में पूरी जानकारी डॉयरेक्‍ट्रेट ऑफ एम्‍प्‍लॉयमेंट सर्विसेज एंड मैनपॉवर प्लैनिंग (DESMP), त्रिपुरा की आधिकारिक वेबसाइट employment.tripura.gov.in पर जारी की गई है। इस भर्ती के लिए ज्‍वाइंट रिक्रूटमेंट बोर्ड त्रिपुरा ने इस बार डेट बढ़ाई है। इससे पहले इसके लिए आवेदन की आखिरी तारीख 11 फरवरी 2021 निर्धारित की गई थी, जिसे बढ़ाकर 12 मार्च कर दिया गया है।

इसके भर्ती के तहत चयनित उम्‍मीदवारों को 1,400/- रुपए के ग्रेड-पे नौकरी पर रखा जाएगा। उम्‍मीदवारों को त्रिपुरा स्‍टेट पे-मैट्रिक्‍स 2018 के आधार पर सैलरी मिलेगी। इसके तहत उम्मीदवार को 13000 रुपये प्रति माह तक वेतन मिलेगा। इन पदों पर भर्ती के लिए अनारक्षित कैटेगरी के 8वीं पास उम्‍मीदवार आवेदन कर सकते हैं। वहीं, SC/ST/PH कैटेगरी के 5वीं पास उम्‍मीदवार भी आवेदन करने के पात्र हैं। आवेदन करने के लिए उम्‍मीदवार की आयु 31.12.2020 तक 18 वर्ष से 41 वर्ष के बीच होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए अधिकतम आयु में 5 वर्ष की छूट का प्रावधान है।

आवेदन शुल्‍क 

अनारक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए- 200 रुपए

आरक्षित उम्‍मीदवारों के लिए- 150 रुपए

PwD उम्‍मीदवारों के लिए- निशुल्‍क

चयन प्रक्रिया

उम्‍मीदवारों का चयन एक 85 नंबर की लिखित परीक्षा और 15 नंबर के इंटरव्‍यू के प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा। किसी भी अन्‍य जानकारी के लिए उम्‍मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन देखें जिसे डाउनलोड करने का लिंक नीचे मौजूद है।