भारतीय सेना भर्ती की पूरी है तैयारी तो आपके लिए सुनहरा मौका है। इंडियन आर्मी नौजवानों को भारतीय फौज में शामिल होकर देश सेवा का मौका देने जा रही है। जिसके लिए, भारतीय सेना भर्ती रैली लेकर आई है। भारतीय सेना भर्ती रैली 2021 सोनरवानी, बांदीपोरा और जम्मू कश्मीर में 17 से 28 मई 2021 तक आयोजित की जाएगी।

इंडियन आर्मी रिक्रूटमेंट रैली 2021 सोनरवानी, बांदीपोरा और जम्मू कश्मीर के लिए आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती रैली की पूरी जानकारी के लिए नीचे दिए गए नोटिफिकेशन डायरेक्ट लिंक पर भी विजिट कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण तरीखें

आर्मी भर्ती रैली 2021 का आयोजन: 17 मई से 28 मई 2021 तक

ऑनलाइन आवेदन: आवेदन 02 अप्रैल से 01 मई 2021 तक

एडमिट कार्ड जारी होने की संभावित तारीख: 2 मई से 15 मई 2021 तक

वैकेंसी डीटेल्स

1. सोल्जर जनरल ड्यूटी (ऑल आर्म्स)

2. सोल्जर टेक्निकल

3. सोल्जर नर्सिंग असिस्टेंट (एएमसी)

4. सोल्जर क्लर्क या स्टोर कीपर टेक्निकल

5. सोल्जर ट्रेड्समैन (ऑल आर्म्स) 8वीं पास

6. सोल्जर ट्रैड्समैन (ऑल आर्म्स) 10वीं पास

आयु सीमा

सैनिक जीडी के लिए साढ़े 17 साल से 21 वर्ष (जन्म 1 अक्टूबर, 2000 और 1 अप्रैल, 2004 के बीच) तक होनी चाहिए। वहीं अन्य सभी पदों के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा साढ़े 17 वर्ष से 23 वर्ष (1 अक्टूबर 1998 और 1 अप्रैल 2004 के बीच पैदा हुए) तक मांगी गई है।

इन जिलों में होगी सेना भर्ती रैली

सेना भर्ती की आधिकारिक वेबासाइट पर जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर के 10 जिलों, श्रीनगर, अनंतनाग, बारामूला, पुलवामा, बडगाम, कुपवाड़ा, सोपियन, गांदरबल, बांदीपोरा और कुलगाम में भारतीय सेना भर्ती रैली का आयोजन किया जाएगा।

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET), फिजिकल मैजरमेंट्स टेस्ट (PMT) और लिखित परीक्षा (CCE) के आधार पर किया जाएगा। भर्ती परीक्षा के लिए, आवेदकों के एडमिट कार्ड ई-मेल पर भेजे जाएंगे।