उत्तराखंड में जल्द ही पुलिस की बंपर भर्तियां (Uttarakhand Police) होनी हैं. ऐसे में उत्तारखंड में नौकरी करने का सपना देख रहे इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि उत्तराखंड पुलिस विभाग में कुल 1,718 पदों पर जल्द ही भर्ती की जाएगी. इनमें से कांस्टेबल के 1,521 पद हैं और सब-इंस्पेक्टर के 197 पद शामिल हैं. इसकी घोषणा कुछ दिन पहले ही उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने की है.

मुख्यमंत्री धामी ने इस संबंध में एक ट्वीट करके जानकारी दी हैं. उन्होंने ट्वीट किया, “युवाओं को अधिकतम रोजगार के अवसर मुहैया कराना हमारी सरकार की प्राथमिकता है. इसी क्रम में अन्य विभागों की तरह पुलिस विभाग के रिक्त पदों पर भी भर्ती शुरू करने का आदेश जारी किया है. सशक्त युवा ही समृद्ध प्रदेश का आधार होते हैं.”

युवाओं को नौकरी देना पहली प्राथमिकता

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जुलाई में कार्यभार संभाला था. इसके तुरंत बाद, धामी ने कहा था कि युवाओं को नौकरी देना उनकी पहली प्राथमिकता होगी.