ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग यानी गेट (GATE 2023) की आंसर की आज जारी कर दी जाएगी। गेट की ऑफिशियल वेबसाइट gate.iitk.ac.in पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार आंसर की (GATE Answer Key) शाम 4 बजे जारी की जाएगी। जो भी उम्मीदवार एंट्रेंस एग्जाम में शामिल थे वे ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर अपनी आंसर की चेक कर पाएंगे। आंसर की चेक करने के लिए उम्मीदवारों को लॉगिन करना होगा। नीचे आंसर की चेक करने के का स्टेप बाय स्टेप तरीका दिया गया है।

यह भी पढ़ें- आधी से भी कम कीमत पर मिल रहा 1.5 टन का AC, यहां पर है जबरदस्त डील

इस तरह करें चेक

स्टेप 1- आंसर की चेक करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट gate.iitk.ac.in पर विजिट करें।

स्टेप 2- दूसरे चरण में वेबसाइट के होमपेज पर गेट आंसर की लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3- लिंक पर क्लिक करने के बाद लॉगिन डिटेल दर्ज कर सबमिट कर दें।

स्टेप 4- सबमिट करने के बाद आपकी आंसर की स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी।

स्टेप 5- अंत में इसे चेक कर लें और भविष्य के इस्तेमाल के लिए एक हार्ड कॉपी भी रख लें।

यह भी पढ़ें- दूसरे देशों को पांडा गिफ्ट कर मालामाल हो गया चीन, जानिए इसके पीछे की खतरनाक डिप्लोमेसी

आपको जानकारी दे दें कि यह आंसर की प्रोविजनल होगी और इसके जारी होने के बाद उम्मीदवारों को ऑब्जेक्शन दर्ज करने का अवसर दिया जाएगा। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर 22 फरवरी से 25 फरवरी तक अपनी आपत्ति दर्ज करा पाएंगे। उसके बाद आपत्ति के आधार पर ही 16 मार्च को रिजल्ट (GATE 2023 Result) की घोषणा की जाएगी और साथ ही स्कोर कार्ड 21 मार्च तक जारी कर दिया जाएगा। सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि लेटेस्ट अपडेट के लिए समय-समय पर वेबसाइट पर विज़िट करते रहें।

इस वर्ष गेट 2023 परीक्षा 4 फरवरी से 12 फरवरी के बीच कराई गई थी। यह एक नेशनल लेवल का एग्जाम है जिसके माध्यम से उम्मीदवार साइंस और इंजीनियरिंग विषयों में मास्टर्स के लिए एडमिशन ले सकते हैं और साथ ही पब्लिक सेक्टर यूनिट का हिस्सा भी बन सकते हैं।