/fit-in/636x386/dnn-upload/images/2017/05/03/result-1493814673.jpg)
सीएसआईआर नेट परीक्षा की फाइनल आंसर-की जारी हो चुकी है, ऐसे में रिजल्ट के लिए अब उम्मीदवारों को ज्यादा इंतजार नहीं करना पडे़गा। सीएसआईआर नेट परीक्षा का रिजल्ट CSIR NTA की ऑफिशियल वेबसाइट csirnet.nta.nic.in पर जारी किया जाएगा। उम्मीदवारों को अपना रिजल्ट चेक करने के लिए एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड की मदद से लॉग इन करना होगा। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 15 दिसंबर को सीएसआईआरनेट परीक्षा आयोजित की थी। हालांकि, असम और मेघालय में परीक्षा 27 दिसंबर को आयोजित की गई थी।
सीएसआईआर नेट परीक्षा के लिए करीब 3 लाख उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। एनटीए के मुताबिक इस परीक्षा की पहली शिफ्ट में 80.17 फीसदी उम्मीदवारों ने भाग लिया था, जबकि दूसरी शिफ्ट में 81.29 फीसदी उम्मीदवारों ने भाग लिया था।
इन स्टेप्स से कर पाएंगे चेक टिप्पणियां
1: उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट csirnet.nta.nic.in पर जाएं।
2: अब वेबसाइट पर दिए गए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।
4: रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
बता दें कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यूजीसी नेट की तरह हर सीएसआईआर नेट परीक्षा भी साल में 2 बार आयोजित करती है। एक बार परीक्षा जून और दूसरी बार दिसंबर में आयोजित की जाती है। सीएसआईआर नेट के माध्यम से जूनियर रिसर्च फेलोशिप (जेआरएफ) और लेक्चरर के लिए भारतीय नागरिकों की योग्यता की जांच की जाती है। सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवार रासायनिक विज्ञान, वायुमंडलीय, जीव विज्ञान, गणितीय विज्ञान, भौतिक विज्ञान आदि संबंधित क्षेत्रों में लेक्चररशिप कर सकते हैं।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |