/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2020/11/06/cochin-shipyard-job-1604667027.jpg)
कोचीन शिपयार्ड में मैनेजर से लेकर AGM पदों तक की भर्ती निकाली गई है जिसमें 2 लाख से ज्यादा सैलरी मिलेगी और इसके लिए 25 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के तहत 28 प्रोफेशनल्स के पद इस भर्ती अभियान के माध्यम से भरे जाएंगे जिसमें मैनेजर, डिप्टी मैनेजर (DM), असिस्टेंट मैनेजर (AM) तथा असिस्टेंट जनरल मैनेजर (AGM) के पद शामिल हैं। नोटिफिकेशन के अनुसार, AGM के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 2,20,000/- रुपए तक के मासिक वेतन पर नौकरी पर रखा जाएगा।
पद नाम एवं संख्या
मैनेजर— 22 पद
डिप्टी मैनेजर— 01 पद
असिस्टेंट मैनेजर— 02 पद
असिस्टेंट जनरल मैनेजर— 03 पद
संबंधित स्ट्रीम में न्यूनतम 60 प्रतिशत नंबरों के साथ इंजीनियरिंग डिग्री धारक उममीदवार आवेदन करने के लिए पात्र हैं। आवेदन करने की आयु सीमा पदानुसार अलग अलग निर्धारित है जिसकी जानकारी आधिकारिक नोटिफिकेशन में मौजूद है। आयु की गणना 25 नवंबर 2020 के आधार पर की जाएगी। SC/ST कैंडिडेट्स को कोई एप्लिकेशन फीस नहीं देनी है जबकि अन्य सभी कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए फीस 1000/- रुपए है। आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन की प्रक्रिया 05 नवंबर से शुरू हो चुकी है जबकि अप्लाई करने की लास्ट डेट 25 नवंबर 2020 है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |