केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा CBSE CTET 2021 के एडमिट कार्ड जल्‍द जारी किए जा रहे हैं। अब इस एग्‍जाम में केवल एक सप्‍ताह का समय बचा है। अब बोर्ड आज 10 दिसंबर को एडमिट कार्ड रिलीज कर सकता है। जिन उम्‍मीदवारों ने परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर अपना एग्‍जाम एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।

CTET Admit Card 2021: डाउनलोड करने के स्‍टेप्‍स
स्‍टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं।
स्‍टेप 2: होमपेज पर दिख रहे एडमिट कार्ड के डायरेक्‍ट लिंक पर क्लिक करें।
स्‍टेप 3: अब नये पेज पर अपना एप्लिकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ और सिक्‍योरिटी पिन दर्ज कर सब्मिट करें।
स्‍टेप 4: एडमिट कार्ड स्‍क्रीन पर आ जाएगा, इसे डाउनलोड कर लें।
स्‍टेप 5: अपने एडमिट कार्ड का एक प्रिंट आउट भी जरूर निकाल लें।

2 शिफ्ट में होगा एग्‍जाम
एग्‍जाम कंप्यूटर आधारित मोड में आयोजित किया जाएगा। उम्‍मीदवारों को दो शिफ्ट में सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 2.30 बजे से शाम 5 बजे तक परीक्षा देनी हागी। परीक्षा के लिए जरूरी दिशानिर्देश एडमिट कार्ड पर दर्ज होंगे।

CBSE CTET Dec 2021 परीक्षा 16 दिसंबर से शुरू होने जा रही है। परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्‍मीदवारों को अपने एडमिट कार्ड के प्रिंट आउट के साथ एग्‍जाम सेंटर पर पहुंचना होगा।