/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2022/01/04/dailynews-1641275940.jpg)
देश के विभिन्न आईआईएम (IIM) में से किसी एक के द्वारा हर साल कैट परीक्षा (Cat Exam 2021) का आयोजन किया जता है. साल 2021 की कैट परीक्षा आईआईएम अहमदाबाद (IIM Ahmedabad) ने 28 नवंबर 2021 को कराने का काम किया था. जिसका रिजल्ट जारी कर दिया गया है. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट यानी आईआईएम में एडमिशन पाने के लिए इस परीक्षा में पास होना जरूरी होता है. कॉमन एडमिशन टेस्ट के आधार पर ही छात्रों का एडमिशन लिया जाता है.
कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT Exam 2021) में शामिल होने वाले उम्मीदवार इस रिजल्ट का इंतजार बेसब्री के साथ कर रहे थे, जो कि अब खत्म हुआ.आईआईएम अहमदाबाद (IIM Ahmedabad) ने अपने ऑफिशियल वेबसाइट iimcat.ac.in पर रिजल्ट को जारी कर दिया है. जहां से छात्र आसानी से इसे देख सकते हैं. आईआईएम अहमदाबाद द्वारा कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT Exam 2021) परीक्षा आंसर-की दिसंबर में ही जारी कर दिया गया था.
कॉमन एडमिशन टेस्ट का रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले आईआईएम कैट की ऑफिशियल वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाना होगा. इसके बाद वेबसाइट की होमपेज के टॉप पर “स्कोर 2021” पढ़ने वाले लिंक पर क्लिक करना होगा. जहां एक नई विंडो ओपन हो जाएगी, यहां कैट लॉगिन क्रेडेंशियल का यूजर आईडी और पासवर्ड मांगा जाएगा. इन दोनों को डालने के बाद लॉगिन बटन पर क्लिक करना होगा. इस प्रक्रिया के पूरा होते ही कैट 2021 का रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.
जानिए क्या होता है कैट एग्जाम
इस परीक्षा में साल 2021 के दौरान भाग लेने वाले छात्रों में नौ छात्रों ने 100 पर्सेंटाइल स्कोर हासिल किया है. जबकि 19 छात्रों ने 99.99 पर्सेंटाइल पाया है. कैट का मतलब कॉमन एडमिशन टेस्ट होता है. यह एक कंप्यूटर आधारित परीक्षा है. हर साल लाखों छात्र इस परीक्षा में शामिल होते हैं. यह परीक्षा भारतीय प्रबंधन संस्थान (आई.आई.एम.) द्वारा आयोजित की जाती है. कैट के द्वारा छात्र व्यवसाय प्रशासन कार्यक्रम की पढ़ाई करते हैं. स्नातक में 50% अंकों के साथ पास हुए छात्र इस परीक्षा में भाग ले सकते हैं.
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |