असम राइफल्स में भर्ती होकर देश सेवा करने का ख्वाब देख रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। असम राइफल्स में भर्ती का लंबे समय से चल रहा इंतजार खत्म हो गया है। पूर्वोत्तर के प्रहरी के नाम से विख्यात असम राइफल्स के महानिदेशक कार्यालय ने कई पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की है। इसके लिए आवेदन ईमेल और ऑफलाइन माध्यम से आमंत्रित किए गए हैं। असम राइफल्स ने इस संबंध में हाल ही में एक भर्ती अधिसूचना जारी की है।

असम राइफल्स की आधिकारिक वेबसाइट पर प्रकाशित भर्ती अधिसूचना के अनुसार, राइफलमैन जनरल ड्यूटी, हवलदार क्लर्क, वारंट अधिकारी और व्यक्तिगत सहायक (पीए) आदि के 134 पदों पर भर्ती की जा रही है। पात्र और इच्छुक उम्मीदवार 01 मार्च, 2021 तक या उससे पहले ऑफलाइन मोड या ईमेल के जरिये असम राइफल्स की भर्ती रैली-2021 के लिए आवेदन कर सकते हैं।

आयु सीमा एवं योग्यता

असम राइफल्स में क्लर्क, पर्सनल असिस्टेंट, रेडियो मैकेनिक, फार्मासिस्ट पदों के लिए आयु सीमा 18 से 25 साल है। जबकि अन्य सभी पदों के लिए 18 से 23 वर्ष आयु सीमा निर्धारित है। वहीं, शैक्षणिक योग्यता विभिन्न पदानुसार अलग-अलग है। इसके विस्तृत अधिसूचना अंतिम  पढ़ी जा सकती है। उपरोक्त पदों पर चयन प्रक्रिया उम्मीदवारों की शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी), लिखित परीक्षा, ट्रेड (स्किल) टेस्ट, विस्तृत दस्तावेज सत्यापन और विस्तृत चिकित्सीय परीक्षण पर आधारित होगी।

आवेदन कैसे करें


योग्य उम्मीदवार DIRECTORATE GENERAL ASSAM RIFLES (RECRUITMENT BRANCH), LAITKOR, SHILLONG, MEGHALAYA-793010 को संबोधित एक लिफाफे में फोटो आईडी और दस्तावेज जैसे- शैक्षणिक प्रमाण पत्र, अधिवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, डिप्लोमा / तकनीकी / आईटीआई प्रमाण पत्र (जैसा कि लागू हो) की स्व-सत्यापित प्रतिलिपि के साथ के साथ निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र भरकर भेज दें। उम्मीदवार दस्तावेजों की स्कैन की गई प्रतियों को [email protected] पर भी ईमेल कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 01/03/2021 है।