छात्रों के लिए खुशखबरी है कि आज 10वीं कक्षा का रिजल्ट जारी किया जा रहा है। यह रिजल्ट bseh.org.in वेबसाइट पर BSEH की ओर से जारी किया जा रहा है। विद्यार्थी यहां से अपना परीक्षा परिणाम देख सकते हैं। इस वर्ष कोरोना के चलते 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा नहीं हो सकी थी। ऐसे में रिजल्ट इंटरनल असेसमेंट के आधार पर जारी किया जाएगा। इस बार करीब 3.18 लाख छात्रों ने 10वीं कक्षा की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था।
हरियाणा बोर्ड 10वीं कक्षा की परीक्षाएं इस वर्ष 22 अप्रैल से 12 मई के बीच होनी थीं लेकिन कोरोना के चलते इन्हें रद्द कर दिया गया था। 10वीं परीक्षा में पंजीकृत कुल 3,18,373 स्टूडेंट्स में से 1,74,956 छात्र और 1,43,417 छात्राएं हैं।

फिलहाल रेगुलर स्टूडेंट्स का रिजल्ट जारी किया जा रहा। ओपन और प्राइवेट स्टूडेंट्स का रिजल्ट अभी जारी नहीं होगा। बताया जा रहा है कि नतीजे दोपहर 2 बजे के बाद जारी किए जाएंगे। इसके लिए ऑनलाइन प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जाएगा। इस बार मेरिट लिस्ट जारी नहीं होगी। टॉपरों का ऐलान नहीं होगा।